नवादा, अगस्त 12 -- काशीचक, एसं काशीचक थाना क्षेत्र के बेलड़ गांव में 16 साल पूर्व गोपाल सिंह एवं उमेश सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी धमौल थाना क्षेत्र से हुई। पकड़े गए लोगों में शोभा मांझी और उसका बेटा सुखो मांझी शामिल है। दोनों अपना नाम बदल कर धमौल थाना क्षेत्र में रह रहे थे। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को दोनों के बारे में पता चला और उन्हें गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि काशीचक थाना कांड संख्या 73/09 के अभियुक्त शोभा मांझी एवं सुखो मांझी ने 28 दिसंबर 2009 की देर रात को उमेश सिंह, गोपाल सिंह एवं सुनील पर हमला कर दिया था। जिसमें उमेश सिंह एवं गोपाल सिंह का मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। जबकि पटना में इलाज के क्रम में सुनील सिंह की जान बच गई थी। इस मामले में मृतक गोपाल सिं...