बांका, जुलाई 5 -- बांका,एक संवाददाता। शुक्रवार को बांका एडीजे वन की अदालत ने कटोरिया थाना क्षेत्र के चिहुंटजोर में हुए एक युवक के हत्या के मामले में कुल 12 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। मामले की सुनवाई करते हुए एडीजे प्रथम अभिषेक कुमार भान की अदालत ने दोनों पक्षों के वकीलों के दलील को सुनने के बाद कुल 10 गवाहों के बयानात के बाद फैसला सुनाया है। मामला वर्ष 2001 के जून माह का है जब गांव का अजीम मियां अहले सुबह शौच के लिए जा रहा था ,तभी पहले से घात लगाए हुए जमाल अंसारी, इसराफिल अंसारी,जाकिर, अहसन अंसारी,मुस्लिम अंसारी,कटकी मेन, कर्मुद्दीन अंसारी,कुर्बान मेन,बालियाकत,शाहदुल,सत्तार और रज्जाक मेन जोकि हरवे हथियार से लैश थे। सभी ने मिलकर फरसा, लाठी आदि से एकसाथ अजीम पर हमला कर दिया। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची कटोरिया थान...