रांची, मई 21 -- रांची। अपर न्यायायुक्त योगेश कुमार की अदालत ने बुधवार को हत्या से जुड़े पांच साल पुराने मामले में ट्रायल फेस कर रहा अभियुक्त कुर्बान उर्फ टेनिया को दोषी करार दिया है। साथ ही उसकी सजा की बिंदु पर सुनवाई के लिए 23 मई की तारीख निर्धारित की है। हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नेजाम नगर निवासी कुर्बान ने 21 जनवरी 2020 को किसी विवाद को लेकर सुभान पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई ने हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से ठोस गवाही दर्ज कराई गई है। इसके आधार पर अदालत ने अभियुक्त दोषी ठहराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...