मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में सजा काट रहे सतन महतो को अब जेल से रिहाई मिलेगी। परिहार अवधि समेत 20 वर्षों की सजा काट चुके राज्य के विभिन्न काराओं में बंद 17 बंदियों को रिहा करने का आदेश जारी किया गया है। विभाग के सचिव अंजनी कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित डीएम और काराधीक्षकों को इससे अवगत करा दिया है। विभाग ने उन बंदियों का ब्योरा भी संबंधित जिले को उपलब्ध कराया है, जिन्हें रिहा करने का निर्णय लिया गया है। इसमें शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद मधुबनी जिले का सतन महतो (58) भी है। वह हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। काराधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने बताया कि कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी की जानी है। अगले सप्ताह उसे रिहा कर दिया जाएगा। हालांकि, आदेशानुस...