अररिया, मई 20 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के निर्देश पर आयोजित विशेष समकालीन अभियान के क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार महिला प्राथमिकी अभियुक्त फूल देवी उर्फ फूलो देवी पति सुखल टुडू संथाली टोला वार्ड नंबर-08, ढोलबज्जा को गिरफ्तार किया गया है। मामले की पुष्ठि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। कहा कि छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक राजनंदनी सिंहा,पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...