गुड़गांव, मई 16 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। हत्या मामले में 15 साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी को पुलिस ने मध्य प्रदेश के दमोह से गिरफ्तार किया। बदमाश ने पैसे के लेनदेन में 2009 में एक युवक से मारपीट की और उस पर तारपीन का तेल डालकर आग लगा दी थी। एसीपी क्राइम-2 ललित दलाल ने बताया कि पुलिस टीम ने 16 मई को दमोह से दिनेश अहिरवार को गिरफ्तार किया। वह 15 साल से फरार था। उस पर पांच हजार रुपये का इनामी घोषित किया गया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही एक अन्य फरार आरोपी एमपी के छतरपुर निवासी सिद्ध लाल को 12 मई 2025 को जिला चरखी दादरी से गिरफ्तार किया था। सिद्ध लाल भी पांच हजार रुपये का इनामी अपराधी था। वह भी 15 साल से फरार चल रहा था। बदलता रहा ठिकाना पुलिस के अनुसार, दिनेश अहिरवार लगातार छिपता फिर रहा था। वह अपना पता और ठिकाना बदल बदल कर रेवाड...