सीतामढ़ी, मई 31 -- सीतामढ़ी। पुनौरा थाने की पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। व्यक्ति की पहचान अम्बेडकर नगर निवासी रमन झा के पुत्र सौरभ झा के रूप में किया गया है। पुलिस गिरफ्तार सौरभ झा से पूछताछ कर रही हैं। बताया जा रहा है कि छठ पूजा के दौरान खड़का में लेनदेन मामले को लेकर चाकूबाजी हुई थी।इस चाकूबाजी में मनीष कुमार नामक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया था। जिसको लेकर मृतक के पिता दिलीप राय ने पुनौरा थाने में 23 कांड संख्या दर्ज कर सौरभ झा को अभियुक्त बनाया था।तब से वह फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी घर पर आकर रह रहा है, सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सौरभ झा को हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।...