औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- हत्या मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। हसपुरा थाना क्षेत्र से अभियुक्त सूरज पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एससी-एसटी का अभियुक्त गिरफ्तार औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मामले में कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने 30 जुलाई को दर्ज हुई प्राथमिकी के मामले में अभियुक्त अशीरुद्दीन शाह को धंधवां गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। दाउदनगर थाना पुलिस ने 14 नवंबर को दर्ज प्राथमिकी के मामले में केशराड़ी निवासी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। उस पर एससी-एसटी एक्ट के अलावा 27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदम...