मधेपुरा, दिसम्बर 3 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। हत्या के एक मामले में पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस की शिथिलता के विरोध में बिहारीगंज-चौसा मुख्य सड़क जाम कर घंटों विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हत्या के एक मामले में पिछले दस दिनों से पुलिस किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर पीड़ित परिवार की शिकायत पर टाल-मटोल का रवैया अपनाए हुए है। सड़क जाम के कारण बिहारीगंज-चौसा मुख्य सड़क मार्ग को घंटों आवागमन बाधित रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ ने परिजनों और ग्रामीणों से बात कर त्वरित कार्रवाई और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। बताया गया कि बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीडीरणपाल पंचायत के दैवल गांव मे...