रांची, जुलाई 16 -- रांची। राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की चार सदस्यीय टीम पूर्णिया जिले में डायन बिसाही में हुई हत्या से प्रभावित परिवार से बुधवार को मिली। सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा के नेतृत्व में टीम कटिहार भी गई। यहां दो बच्चियों की सर्पदंश से हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार से टीम मिली। टीम में विद्यासागर केरकेट्टा, कमले उरांव, रवि तिग्गा, बिहार के प्रतिनिधि राजा उरांव, रावण उरांव, रीदय उरांव, अरुण उरांव, डोमन उरांव, अखिलेश उरांव, विजय उरांव, नितिश कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...