चतरा, मई 30 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बरवाकोचवा गांव में बीते रात युवक की गोली मारकर की गई। हत्या मामले में प्रतापपुर थाना में दो युवकों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यह प्राथमिकी मृतक के पिता सुरेश यादव के लिखित आवेदन पर विभिन्न धाराओं के तहत किया गया है। इस मामले में सुमित कुमार पिता बबलू राम और बिक्रम पासवान पिता अमेरिका पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। गिरफ्तार युवक सुमित ने पुलिस को बताया कि डीजे बजाने के दौरान अभिषेक के साथ उसकी कहा सुनी हुई थी, जिसपर उसने उसे गुस्से में गोली मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...