जहानाबाद, जुलाई 15 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के फखरपुर गांव में हुए मारपीट में घायल दलित युवक अमन कुमार की इलाज के दौरान मौत की सूचना पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कोशी क्षेत्र के सह प्रभारी सत्येंद्र राय ने फखरपुर गांव पहुंचकर मृतक के परिजन से मिलकर पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि मेरे पुत्र को जानबूझकर लड़ाई के नाम पर हत्या की गयी है जबकि इस लड़ाई से मेरे बच्चे का कोई लेना-देना नहीं था मेरा लड़का पटना में रहकर पढ़ाई करता था एक दिन पूर्व घर आया था और लड़ाई की सूचना होने के बाद घटनास्थल पर गया उसके बाद कुछ लोगों के द्वारा अमन कुमार को टारगेट करके पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने भाजपा नेता से मांग किया कि इस घटना में शामिल सभी नामजद अभियुक्त ...