जहानाबाद, जून 12 -- हत्या मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कुर्था,एक संवाददाता। कुर्था पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर जमीन बंटवारा में हुई मारपीट के मामले में इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की हुई मौत के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना कांड संख्या 84/ 25 के नामजद अभियुक्त संजय यादव व अरुण यादव को कुर्था से और विनय यादव को पोंदिल गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। छापेमारी का नेतृत्व कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने किया। छापेमारी टीम में एसआई रिंकू कुमारी, पीएसआई स्मिता उपाध्याय व एएसआई चंद्रदेव महतो शामिल थे। उल्लेखनीय हो कि चमण्डी गांव में जमीन बंटबारे को लेकर रिश्तेदारों में जमकर मारपीट की घटना हुई थी। जिसमे पंडित यादव बुरी तरह से घायल हो गए थे। उन्हें गम्भीर ...