बेगुसराय, अप्रैल 20 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना के महमदपुर स्थित अंबे क्लीनिक के समीप 36 वर्षीय अजीत महतो की गोली मारकर हत्या के मामले में मृतक की पत्नी श्रियंका देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें डॉ. प्रभाकर ठाकुर व 10 अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है। सदर एसडीपीओ-वन सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर शनिवार की रात ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इसमें प्रभाकर ठाकुर व 10 अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या मामले की गुत्थी जल्द ही सुलझ जाएगी। असली गुनहगारों की पहचान कर ली गयी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस यह मानकर चल रही है कि जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...