समस्तीपुर, दिसम्बर 24 -- दलसिंहसराय, । सिविल कोर्ट दलसिंहसराय के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांत राय के न्यायालय ने मंगलवार को हत्या के एक मामले की सुनवाई पूरी करते हुये अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी के लीलजी टोला के आरोपित धर्मशीला देवी एंव मिथलेश दास को दोषी करार दिया। जानकारी देते हुये एपीपी अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि बेगूसराय जिला के बछ्बाड़ा थाने के फतेहा, वार्ड संख्या 8 निवासी उमेश दास ने 2 जनवरी 2019 को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपनी विधवा बहन मीना देवी (65) की हत्या की सूचना देकर छोटी बहु धर्मशीला देवी एवं मिथिलेश दास को आरोपित किया था। मामले को लेकर अंगारघाट थाना में हत्या की नामजद प्राथमिकी (कांड संख्या 01/2019) दर्ज की गई थी। कोर्ट ने बचाव पक्ष एवं अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद दोनो आरोपितों को आईपीसी की धारा...