समस्तीपुर, मई 10 -- दलसिंहसराय, निसं। व्यवहार न्यायालय के एडीजे शशिकांत राय के न्यायालय ने शुक्रवार को हत्या के एक मामले की सुनवाई करते हुये सभी आरोपितों को दोषी करार दिया। वहीं दोषी करार दिये गये आरोपितों का बंध पत्र खंडित कर सभी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया। आरोपितों में विद्यापतिनगर थाने के बाजिदपुर के दानी टोल निवासी सुरेन्द्र साह, उपेन्द्र साह, कारी साह एवं मनोज साह को कोर्ट ने आईपीसी की धारा 302/149 में दोषी पाया। वहीं फुलिया देवी, सुनैना देवी, ललिता देवी, तिला देवी एवं रिंकू देवी को आईपीसी की धारा 307/149 के अंतर्गत दोषी करार दिया। कोर्ट के आदेश की जानकारी देते हुये एपीपी अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि विद्यापतिनगर थानांतर्गत बाजिदपुर के दानी टोल निवासी राजेन्द्र राय की पत्नी जगतारिणी देवी ने परिवार के सदस्यों के सा...