रांची, मई 8 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र के अनिगड़ा में 25 मार्च 2024 को हुए साके गांव निवासी एतवा सोय उर्फ मंगल सोय हत्याकांड का खूंटी पुलिस ने गुरुवार को सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया। इस मामले में अड़की थाना क्षेत्र के रायतोड़ांग गांव निवासी प्रभु सहाय हस्सा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्याकांड का आरोपी प्रभु सहाय हस्सा अपने गांव में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले एक साल से फरार चल रहा था। गौरतलब है कि होली के दिन 25 मार्च 2024 को खूंटी थाना क्षेत्र के अनिगड़ा गांव के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था। शव की हालत बेहद क्षत-विक्षत थी और उसकी हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी। शव की पहचान चार दिन बाद तस्वीर के माध्य...