बिहारशरीफ, मई 21 -- सरमेरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव का है मामला बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। 10 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर लाश छुपाने के मामले में कोर्ट ने एक आरोपित को दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान 31 मई को होगा। बुधवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय के एडीजे छह सह अनुसूचित जाति-जनजाति के विशेष न्यायाधीश धीरज कुमार भास्कर ने सरमेरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी जीतू पासवान को दोषी पाया है। मामले में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक राणा रणजीत सिंह ने सभी 9 लोगों की गवाही कराई थी। जबकि, आरोपित की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डीएलएसए) द्वारा प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्ता प्रमोद कुमार ने अभियुक्त का बचाव करते हुए बहस की थी। स्पेशल पीपी श्री सिंह ने बताया कि 5 मई 2021 को तीन बजे दिन में सरमेरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी सूचक बस...