हाजीपुर, जुलाई 4 -- राघोपुर। संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को रामपुर दियारा गंगा नदी किनारे से हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी जुड़ावनपुर निवासी महेश्वर दास के पुत्र मनोज दास उर्फ मोजी दास बताया गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। यह जानकारी थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गौरतलब हो कि बीते 17 जून की सुबह जुड़ावनपुर बरारी वार्ड नंबर दो निवासी कैलू राम के पुत्र जितेंद्र कुमार का शव मिला था। कैलू राम की पत्नी मुनिया देवी ने तीन नामजद व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मुनिया देवी ने बताया कि मेरा पुत्र जितेंद्र कुमार घर पर रखकर मजदूरी का काम करता था...