पूर्णिया, जून 22 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना अंतर्गत चिकनी डुमरिया पंचायत के गच्छकट्टा गांव में हुई नवविवाहिता मुन्नी देवी की दहेज के लिए हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी विनोद चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l बताया जाता है कि चिकनी डुमरिया पंचायत के गच्छकट्टा गांव के वार्ड नंबर 13 में बीते 25 मई को ससुराल वालों ने मुन्नी देवी की हत्या कर दी थी l मामले में मृतका की मां लुखो देवी ने मीरगंज थाना में कुल सात व्यक्ति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था l पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मृतका मुन्नी देवी के आरोपी ससुर विनोद चौधरी अपने घर में है l सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस ने उसे गच्छकट्टा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l मीरगंज थाना अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छ...