औरंगाबाद, मई 9 -- सलैया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरी बिगहा गांव में हत्या मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर शुक्रवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। गांव के ही मनीष भुइयां, अनीश भुइयां, नीतीश कुमार, संतोष कुमार, इंदु देवी व रीता देवी के घर कुर्की जब्ती की करवाई की गई है। थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि सहेंद्र भुइयां की हत्या के मामले में उक्त लोग फरार चल रहे थे। कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है। इस दौरान थानाध्यक्ष के अलावे सीओ अकबर हुसैन, एसआई अंकित कुमार व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...