देवघर, मई 29 -- सारवां। बनियाडीह गांव में मंगलवार शाम को गांव निवासी सुरेंद्र दास के करीब 12 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मौत मामले में मृत बालक के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर थाना में हत्या का कांड दर्ज किया गया है। जिसमें परसोडीह गांव निवासी कुंदन सिंह एवं बबलु सिंह दोनों के पिता महेश्वर सिंह को आरोपी बनाया गया है। मृतक के पिता द्वारा दावा किया गया है कि एक सप्ताह पूर्व कुंदन सिंह उनके मुकदमे में उन्हें गवाही देने कहा था। गवाही देने से इनकार करने पर उसके द्वारा गाली-गलौज व धमकी दिया था कि आपके बेटे को मारकर खत्म कर देंगे। दावा किया कि इसी दोनों ने उनके बेटे को जान से मारकर खत्म कर दिया। आरोप लगाया गया है कि 27 मई मंगलवार दोपहर 10 बजे आरोपी द्वारा उनके दोनों पुत्रों को बुलाया था। कुछ देर बाद छोटा बेटा को घर भेज दिया था। आरोपी कुंदन ने म...