मधुबनी, अप्रैल 29 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के डारह-नवटोलिया गांव में हत्या मामले के पांच नामजद फरार आरोपितों के घर की दीवार पर पुलिस ने मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया। न्यायालय के आदेश से यह कार्रवाई भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर, एसआई उमेश कुमार पांडेय, पीएसआई आयुष कुमार झा तथा पीएसआई सोमी कुमारी ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से की। भेजा थाने के डारह-नवटोलिया गांव निवासी हत्या मामले को लेकर दर्ज एफआईआर 104/24 मामले में नामजद फरार आरोपी सुनील यादव, सुशील यादव, बसंत यादव, हरेराम यादव तथा राम भरोस महतो के घर की दीवार पर इश्तेहार चस्पाया गया। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार तथा अपर थानाध्यक्ष सह केस अनुसंधानक वशिष्ट कापर ने बताया कि फरार आरोपियों को इश्तेहार के जरिये नोटिस दी गई है कि शीघ्र न्यायालय में उपस...