दरभंगा, दिसम्बर 2 -- लहेरियासराय। दरभंगा जिला व्यवहार न्यायालय के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को हत्या मामले के चार आरोपितों की नियमित जमानत याचिका को खारिज करने का आदेश दिया है। अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक अमरेंद्र नारायण झा ने पक्ष रखा। रोसड़ा थाना क्षेत्र के एक मामले में किशोर न्याय बोर्ड, समस्तीपुर के आदेश पर पर्यवेक्षण गृह, दरभंगा में आवासित एक विधि विरुद्ध किशोर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी। इस मामले में लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में हनुमाननगर प्रखंड के गोढियारी निवासी दीपक यादव को आरोपित किया गया था। सुनवाई के दौरान दीपक की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी गयी। उधर, दहेज के लिए एक ब्याहता की गला काटकर हत्या के मामले में सकतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के मृतका के पति मनीष कुमार मंडल, स...