भभुआ, मई 24 -- ग्यारह माह से फरार चल रहा था आरोपित, सूचना पर दबोचा गया पुलिस ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर न्यायालय में किया पेश चांद, एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस नीबी गांव के हत्या के आरोपित सहित विभिन्न जगहों से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। हत्या मामले में गिरफ्तार निबी गांव निवासी अमित मिश्रा पर भूमि विवाद में मारपीट व फायरिंग करने का भी आरोप है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को मेडिकल जांच कराकर शनिवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उपरोक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह दी। उन्होंने बताया कि अजित मिश्रा की हत्या के मामले में पांच लोग नामजद अभियुक्त बनाए गए है। एक आरोपित पहले से ही जेल में है। दूसरे को शनिवार को जेल भेजा गया है। दो आरोपित पर जांच चल...