जहानाबाद, अगस्त 24 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों और शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत घोसी और शकुराबाद थाने की पुलिस ने शनिवार की रात तक छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में एक महिला हत्या मामले की आरोपित हैं। उन्हें जेल भेजा गया है। दो अन्य की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। रविवार को एसपी विनीत कुमार के हवाले से यह जानकारी दी गई। बताया गया है की घोसी थाने की पुलिस ने करहरा गांव की निवासी कौशल्या देवी नामक महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार उनके विरुद्ध पूर्व से हत्याकांड से संबंधित मामला दर्ज था। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। शकूराबाद थाने की पुलिस ने पंडौल गांव के निवासी सत्येंद्र यादव और पटना के फतेहपुर निवासी राकेश कुमार की गिरफ्तारी की। इन दोनों की गिरफ्तारी श...