सहरसा, जून 25 -- सलखुआ, एक संवाददाता। लोजपा (आर) नेता के पुत्र की हत्या के बाद सलखुआ थाना के डीह टोला वार्ड 10 निवासी लोजपा नेता अरुण यादव की पत्नी रंभा देवी ने अपने पुत्र की निर्मम हत्या का आरोप लगाते किशोर यादव, मुकेश यादव, निरंजन यादव, अमित यादव सहित 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए आवेदन में कहा कि वह अपने घर मे संध्या आरती दिखा रही थी। इसी दौरान मुकेश यादव आकर बोला कि पुराने केस में मेल मिलाप कर लो नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। सभी लोग पहले से प्लानिंग करके हरवे - हथियार से लैस होकर मेरे छोटे पुत्र राकेश कुमार जो दीनाभद्री का मेला देखकर घर आया था को देखते ही सभी आरोपी ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। सभी उसे बुरी तरह मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया। वह बेहोश हो गया। बीच बचाव करने वह गयी तो उस...