औरंगाबाद, अगस्त 26 -- मदनपुर प्रखंड की सलैया थाना पुलिस ने मारपीट और हत्या प्रयास मामले में नामजद फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चस्पा किया है। थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि थाना कांड के एनबीडब्लू अभियुक्त जोगड़ी निवासी शिवलखन यादव के पुत्र उदय कुमार यादव के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया। अदालत के आदेश पर की गई इस कार्रवाई के तहत अभियुक्त को निर्धारित समय सीमा के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है। थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि अभियुक्त समय रहते आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो न्यायालय के निर्देशानुसार आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...