पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पूरनपुर। दस दिन पहले ब्लाक प्रमुख की स्कार्पियों से पूर्व प्रधान के भाई की मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र की ओर से ब्लाक प्रमुख पति और तीन परिजनों के खिलाफ गाड़ी से हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस की अब तक हुई जांच में मामला हत्या का नहीं हादसे का निकला है। पुलिस जांच को अंतिम रुप देने की तैयारी कर रही है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव रम्पुरा फकीरे के रहने वाले श्रीकृष्ण पुत्र नंदराम की मौत ब्लाक प्रमुख की स्कार्पियों की टक्कर लगने से हो गई थी। श्रीकृष्ण चंदुदया गांव से वापस स्कूटी से वापस लौट रहे थे। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रसादपुर में हादसा हुआ थी। श्री कृण की मौत के बाद परिजनों ने ब्लाक प्रमुख पति और उनके परिजनों पर जमीनी रंजिश के चलते श्री कृष्ण की गाड़ी से कुचलक...