लखनऊ, नवम्बर 29 -- लखनऊ, संवाददाता। चिनहट पुलिस ने आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ लीडर की अवैध रूप से अर्जित 98.44 लाख की संपत्ति को जब्त कर लिया। कुलदीप सिंह निवासी राघवपुर पर हत्या के प्रयास, मारपीट और धोखाधड़ी जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं। उसने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अवैध गतिविधियों के माध्यम से संपत्ति अर्जित की थी। 21 नवंबर को न्यायालय ने कुलदीप सिंह की कुर्क किए जाने के आदेश दिए थे। आदेश के अनुपालन में शनिवार को पुलिस टीम ने चिनहट क्षेत्र में स्थित कुलदीप सिंह की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई कर सरकारी बोर्ड चस्पा कर दिया। इसमें भूखण्ड और मकान शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ में मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...