बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- बिहार थाना क्षेत्र के झींगनगर मोहल्ले के निवासी हैं आरोपित भूमि-विवाद में हत्या करने का लगा था आरोप बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। भूमि-विवाद में हुई हत्या के एक मामले में कोर्ट ने छह आरोपितों को दोषी करार दिया है। सजा का निर्धारण 31 जुलाई को होगा। सोमवार को व्यवहार न्यायालय के सेशन जज प्रथम संजीव कुमार सिंह ने इन्हें दोषी करार दिया। आरोपितों में बिहार थाना क्षेत्र के झींगनगर मोहल्ला निवासी छोटेलाल यादव, भूषण यादव, लाल यादव, विरमनी यादव, पप्पू कुमार व मनोज कुमार शामिल हैं। अभियोजन की ओर से एपीपी एसएम असलम ने सभी आठ लोगों की गवाही कराई थी। उन्होंने बताया कि मृतक तीन भाई था और सभी बाहर रहकर नौकरी करते थे। आरोपितों की नजर उनकी जमीन पर थी। आरोपित बिना किसी को बताये उनकी जमीन पर मंदिर का निर्माण करने लगे। इसकी जानकारी तीनों ...