मुंगेर, अप्रैल 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। नया रामनगर थाना क्षेत्र के सिंधिया गांव में हुए सुमन कुमार हत्याकांड में 25 माह बाद न्याय मिला है। मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रवाल दत्ता ने आरोपी रूपेश यादव को हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं में दोषी करार दिया है। यह निर्णय सत्र वाद संख्या- 274/2023 के अंतर्गत उपलब्ध साक्ष्यों, गवाहों के बयान तथा दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनने के बाद लिया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से मो. शहजादा ने मुकदमे की बहस में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस निर्णय से पीड़ित परिवार को आंशिक न्याय की अनुभूति हुई है। लेकिन, वे इस मामले के सभी आरोपियों को सजा दिलवाने की उम्मीद में अभी भी संघर्षरत हैं। सिर में गोली मार कर की थी हत्या : ज्ञात हो कि, यह वारदात 4 अप्रैल 2023 को हुई थी, जब...