भभुआ, अक्टूबर 16 -- नगर थाने की पुलिस ने बेतरी-कुड़ासन कच्ची पथ में भाग रहे बदमाश को पकड़ा बदमाश के स्वीकारोक्ति बयान पर हत्या में प्रयुक्त खोखा को पुलिस ने किया बरामद बोले एसपी, गिरफ्तार बदमाशा को स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलवायी जाएगी सख्त सजा भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के वार्ड 14 में बुधवार को रामलाल मल्लाह नामक युवक की गोली मार हत्या के 24 घंटों के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से हथियार व गोली बरामद किया हैं। गिरफ्तार बदमाश शेरू आलम उर्फ मो. दानिश आलम भभुआ शहर के वार्ड नौ स्थित छावनी मुहल्ला निवासी मो. इस्लाम इद्रीसी का पुत्र है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गोली के खोखा को भी बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि घटना के 24 घंटे में शेरू को नग...