बगहा, मई 17 -- चनपटिया/बेतिया।नसं/एसं। कुमारबाग थाना क्षेत्र के कुड़ियाकोठी चौक स्थित गबर राय मार्केट में गुरुवार की संध्या रतन कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चार में से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ-1विवेक दीप ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल की छान बीन की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्त्व मे टीम का गठन किया गया। सीसी टीबी की जांच की गई। टीम के द्वारा छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कीमृतक की मां मंगरा देवी के बयान पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी है। जिसमें मृतक की मां ने साजिश के तहत बेटा का हत्या करने का आरोप लगाया है। सदर एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। द...