बांका, फरवरी 22 -- बांका। कार्यालय संवाददाता शुक्रवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की प्रथम बैठक जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इसमें पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा, डी एस पी(मु0), जिला कल्याल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी(अत्याचार निवारण) एवं माननीय सदस्यगण उपस्थित हुए। बैठक में कुल 68 मामलों के 86 पीड़ितों को भुगतेय मुआवजा हेतु पर चर्चा हेतु समिति के समक्ष रखा गया। हत्या के 02 मामलों में न्यायालय में चार्जशीट जल्दी से जल्दी समर्पित करने हेतु निर्देश दिया गया। विशेष लोक अभियोजक के अनुपस्थित रहने पर खेद व्यक्त किया गया। द्वितीय क़िस्त के मुआवजा भुगतान हेतु लंबित 41 मामलों में आरोप पत्र को अविलंब समर्पित करने का निर्देश दिया गया।जिससे कि मुआवजा का भुगतान ससमय किया जा सके। सभी थानाध्यक्ष एवं विशेष लोक अभ...