सुपौल, अक्टूबर 12 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के बैरो चौक पर शुक्रवार शाम पान दुकानदार साजन उर्फ धीरज मुखिया की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और जमकर बवाल काटा। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही साजन का शव पहुंचा तो परिवार की हालत देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। शनिवार सुबह 7 बजे से सैकड़ों की संख्या में शामिल पुरूष और महिलाओं की भीड़ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। गुस्साए लोगों ने साजन के शव को बेरो चौक के पास बीच सड़क पर रखकर सुपौल-नवहट्टा रोड को जाम कर दिया। जाम को दुकानदारों ने भी समर्थन दिया और अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध में शामिल हुए। आक्रोशित लोगों की वजह से सात घंटे तक बाजार दहशत का माहौल बना रहा। पुलिस केवल मुकदर्शक बनी रही। जाम की सूचना पर सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार, एसडीपीओ शिवेन्द्र कुमार अनुभवी, त्रिवेणीगंज...