दरभंगा, अगस्त 12 -- बहेड़ी। 20 वर्षीया छात्रा की गोली मार हत्या किए जाने के विरोध में सोमवार को परिजनों व ग्रामीणों ने बहेड़ी-सिंघिया मुख्य पथ एसएच 88 को बघौनी चौक पर कुछ घंटे तक जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि बघौनी चौक स्थित निजी स्कूल का शिक्षक गुड़िया को लगातार परेशान करता था। उसे जान से मारने की धमकी देता था और व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो और पिस्टल की तस्वीरें भेजता था। छात्रा ने इस संबंध में शिवाजीनगर थाने में लिखित शिकायत भी दी थी। शिक्षक मृतका की बड़ी बहन से एकतरफा प्यार करता था, जिसका वह विरोध किया करती थी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने निजी स्कूल के दो वाहनों और कार्यालय में आग लगा दी। दरभंगा से आए अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई। बहेड़ी थाना सहित अन्य पुलिस अफसरों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर...