हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव में बीते शुक्रवार को चिकेन लेने के विवाद में हुए हत्या को लेकर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को थाना के सामने रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना था कि सरेआम हुए हत्या के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी हमलावर पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुनील कुमार,अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। मृतक के परिजनों ने घंटों थाने पर प्रदर्शन करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। उग्र ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मांग कर रही थी कि गंजहाट से मौना जाने वाली सड़क के बाबा चौक पर कई मीट पराठे की दुकान है,जिसमें लोग खुलेआम शराब परोसते है। इस जगह को शराब माफिया एवं अपराधी रानी गाछी नाम रखे हुए हैं, ...