पूर्णिया, अगस्त 25 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।अंगद कुमार की हत्या के खिलाफ रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्णिया-सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 पर जानकीनगर थाना के सामने सड़क जाम कर दिया। शव के पोस्टमार्टम से लौटते ही ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रखा। जाम की सूचना पर जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान, बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार, चकमका ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार, रूपेश्वरी ओपी प्रभारी सुष्मिता कुमारी, अंचल पदाधिकारी बनमनखी अजय कुमार और राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारतद्वाज मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत को बुलाने की जिद पर अड़े रहे। उनका कहना था कि हत्या की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और आरोपियों को स्पीड ट्रायल...