चंदौली, मई 22 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी राजकुमार उर्फ मुटुन यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोपाल सिंह को एसटीएफ और आगरा पुलिस ने नाटकीय ढंग से आगरा से गिरफ्तार किया। उसके गिरफ्तारी को लेकर धानापुर में दिनभर चर्चा रही। गोपाल पर आईजी स्तर से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसके पास से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ है। इस बात की पुष्टि होते ही चंदौली पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की कवायद में जुट गई है। बीते 1 मई को धानापुर कस्बा स्थित बस स्टैंड के समीप बस संचालकर गैंगस्टर राजकुमार उर्फ मुटुन यादव को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। इस हत्या में बुद्धपुर गांव के गोपाल सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया था। कुल पांच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने आरोपियों पर 25 हजार का इनाम ...