बस्ती, फरवरी 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीआईजी दिनेश कुमार पी. ने निर्देश दिया कि लंबित हत्या के मुकदमों का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए। उन्होंने गुरुवार को रेंज कार्यालय पर बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के एसपी संग अपराध की समीक्षा बैठक की। निर्देश दिया कि लूट, डकैती, दहेज हत्या, फिरौती के लिए अपहरण, चोरी की घटनाओं में आरोपितों की गिरफ्तारी कराकर नियमानुसार मुकदमे का निस्तारण करें। महिला संबंधी अपराध दुष्कर्म, शीलभंग, अपहरण, पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित आरोपितों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी करना सुनिश्चित किया जाए। डीआईजी ने कहा कि लंबित प्रारंभिक जांचों का निस्तारण यथाशीघ्र कराया जाए। मृतक आश्रित के सेवायोजन से संबंधित प्रकरण व लंबित पेंशन प्रकरण का निस्तारण जल्द से जल्द कराएं। सभी अधिकारी-कर्मचारी का कैशलेस हेल्थ कार्ड एवं परिचय-पत...