हापुड़, मई 13 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा में हत्या का फैसला करने का दवाब बनाने के लिए सोमवार की सुबह दुकान से सामान लेने जा रहे युवक पर तीन आरोपियों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी नजरूद्दीन ने बताया कि 20 अगस्त 2024 को उसकी पुत्री रूखसार की हत्या पति शहनवाज ने तकिए से मुंह दबाकर कर दी थी। पुत्री की मौत का राज धेवते बल्लू ने अपने मामा इमरान को बताकर उठाया था। जिसके बाद पुलिस ने शहनवाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार को मुकदमे की न्यायालय में तारीख थी। पुत्र इमरान सुबह नाश्ते का सामान लेने के लिए दुकान जा रहा था। जैसे ही वो मस्जिद के पास पास पहुंचा तो अफजाल, सलमान और बिल्लू ने मिलकर मुकदमे में फैसला करने का दवाब ...