शाहजहांपुर, मई 9 -- बंडा, संवाददाता। रंजिशन हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने तीन माह बाद भी कार्रवाई नहीं की। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा बंडा के मोहल्ला धर्मापुर निवासी अविकाश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 11 फरवरी को उसका पुत्र राघव मिश्रा व रचित मिश्रा शाम करीब 6:30 बजे मोहल्ला धर्मापुर से बंडा कस्बा को साइकिल से जा रहे थे, तभी मोहल्ले के अजय शुक्ला का पुत्र अतुल शुक्ला उर्फ लब्बी अपनी प्लैटिना मोटरसाइकिल से सामने से आया और पुरानी रंजिश को लेकर उसने जानबूझकर जान से मार देने की नीयत से उसके बच्चों की साइकिल में टक्कर मार दी और उसके पुत्र के ऊपर से मोटरसाइकिल निकाल दी, जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें...