हाथरस, जून 1 -- हाथरस। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जय हिंद कुमार सिंह के न्यायालय में थाना मुरसान क्षेत्र के गांव गिलोंदपुर में खुदाई में निकले नर कंकाल के मामले में वादी ने मॉनिटरिंग प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। इस मामले में थाना मुरसान में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। न्यायालय में सुनवाई के लिए 4 जून की तिथि नियत है। थाना मुरसान क्षेत्र के गांव गिलोंदपुर निवासी पंजाबी सिंह ने थाना मुरसान में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा में आरोप है कि करीब 30 वर्ष पहले उसके पिता बुद्ध सिंह की हत्या उसकी दो भाइयों प्रदीप कुमार, मुकेश उर्फ खन्ना सहित नामजदों ने कर दी थी। हत्या करने के बाद शव को छिपाने के लिए मकान में गड्ढा खोदकर गाढ़ दिया था। वह उस समय बच्चा था,कुछ दिन बाद फिर धीरे-धीरे वह उसे बात को भूल गया। पंजाबी सिंह ने मुकदमा में कहा था कि वह आज भी अच्...