पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- सत्र न्यायालय में विचाराधीन एक मुकदमे की रंजिश में अधिवक्ता पर बांके से वार करके घायल कर दिया गया। अधिवक्ता मुकदमे की तारीख लेने आए थे। बचाने के दौरान एक दरोगा भी घायल हो गया है। घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक यादव ने अस्पताल पहुंचकर घायल अधिवक्ता से जानकारी ली है। अधिवक्ता ओपी वर्मा निवासी दियोरिया तीन साल पूर्व हुई हत्या के एक मुकदमे में आरोपी है। यह मुकदमा विचाराधीन है। इसकी तारीख पर अधिवक्ता आए थे। कचहरी परिसर में बैठे थे। उस दौरान उन पर तीन लोगों ने हमला कर दिया। आरोपी छाते में बांका छिपाकर लाए थे। घटना के दौरान कचहरी परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। तीसरे की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...