आजमगढ़, नवम्बर 28 -- आजमगढ़, संवाददाता। अपर जिला एवं सत्र नयायाधीश कोर्ट नंबर एक में हत्या के मुकदमा की पत्रावाली से 10 दिन पूर्व महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब हो गया था। कोर्ट के कर्मचारियों ने एक सप्ताह तक दस्तावेज की तलाश की। दस्तावेज का पता न चलने पर कोर्ट के मुंसरिम रीडर प्रमोद कुमार अस्थाना की तहरीर पर नगर कोतवाल पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात के विरुद्ध रिपोट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुंसरिम रीडर प्रमोद कुमार अस्थाना ने आरोप लगाया कि सत्र परीक्षण संख्या 117/2006 स्टेट बनाम प्रमोद तिवारी अपराध संख्या 502/204 धारा 302 आईपीसी थाना फूलपुर की पत्रावती थी। 18 नवंबर को सुनवाई की तिथि लगी थी। मुंसरिम रीडर ने तारिख लिखने के लिए फाइल मंगवाई। उक्त फाइल में अभियुक्तों का नाम देखने के लिए कैंलेंडर खोजने लगे। फाइल में चिट्ठी कैंलेंडर, आरोप और बयान नही...