रामपुर, मार्च 12 -- हत्या कर तालाब के किनारे बोरी में शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की ओर से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली के गांव मधुपुरी निवासी मृतक धर्मपाल (45) की पत्नी जावित्री ने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव में बुग्गी चोरी होने पर पति से गांव के लोगों से कहा सुनी हो गई। जिस पर दबंग रंजिश रखने लगे थे और जान से मारने की धमकी दी थी। रविवार की रात पति धर्मपाल गांव के ही मंदिर पर पूजा करने के लिए गया था। लेकिन घर वापस नहीं लौटे, सोमवार को जंगल में तालाब में बोरे के अंदर शव मिला तो सनसनी फैल गई। पीड़िता ने गांव की ही पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजवती पत्नी बालमुकुंद, बेटा धीरज पुत्र बा...