हरदोई, नवम्बर 11 -- बेनीगंज। 8 नवंबर की सुबह थाना क्षेत्र के भगवंतपुर निवासी वीरेंद्र 35 वर्ष का शव मिला था। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना के कारणों और हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है। वीरेंद्र की गोली मारकर हत्या की गई थी और शव नाले के पास पड़ा मिला था। मृतक के पास से एक पर्ची मिली, जिस पर "भाभी जान" के नाम से कुछ मोबाइल नंबर लिखे थे। पुलिस ने उन नंबरों की सर्विलांस के जरिए जांच शुरू की, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। बताया गया कि वीरेंद्र व उसके पिता साल 2020 में जेल गए थे, जहां से वीरेंद्र हाल ही में छूटा था जबकि पिता अभी भी जेल में बंद हैं। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण किया और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि करीब छह सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा...