संतकबीरनगर, अक्टूबर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की महुली पुलिस ने हाईकोर्ट से हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा पाए हरिहरपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन बृजेश पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बस्ती न्यायालय से गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी हुआ था। इसके अनुपालन में उक्त कार्रवाई की गई है। चौकी प्रभारी हरिहरपुर अशोक सिंह ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद बस्ती कक्ष संख्या दो द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 799/2006 में धारा 302, 307, 34 के तहत दर्ज मुकदमा में वारंट जारी किया गया था। इसी के अनुपालन में वारन्टी बृजेश पाल पुत्र सत्याचरण पाल वार्ड नम्बर तीन सूर्यनगर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया है। नगर पंचायत हरिहरपुर के पूर्व चेयरमैन बृजेश पाल को हाईकोर्ट ने हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में दोषी ...