नई दिल्ली, मई 19 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नरेला में हुई हत्या के मामले में वांछित बदमाश को छह महीने बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रवेश कुमार ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रवेश कुमार ने पिछले साल अपने रिश्तेदार दीपांशु और राहुल हुडा के साथ मिलकर 13 सितंबर, 2024 को नरेला इलाके में कारोबारी सुमित की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी नजफगढ़ इलाके में आने वाला है। पुलिस छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...